
काँच की तरह टूटकर बिखरते ये रिश्ते,
कभी सुख-दुःख में साथ निभाते थे जो रिश्ते!
चलते वक़्त जब लड़-खड़ाकर गिरते थे हम,
तो दौड़कर गोद में उठा लेते थे वो रिश्ते!
आज जब चलने को सहारा माँगा पिता ने,
तो डांटकर हाथ में लाठी थमाते ये रिश्ते!
कहने को तो था ये लाठी थमाना उन्हें,
लेकिन असल में उम्मीदों पर लाठी बरसाते ये रिश्ते!
रात में जब प्यास लगने पर रोते,
तो नींद से उठकर पानी पिलाते वो रिश्ते!
आज अगर माँ ने पानी माँगा,
तो झल्लाकर खुद को व्यस्त बताते ये रिश्ते!
कहने को तो था ये पानी ना पिलाना माँ को,
लेकिन असल में उम्मीदों की लुटिया डुबोते ये रिश्ते!
बचपन में साथ खेलना और झगड़कर फिर से मनाना,
ना जाने कहाँ गुम हो गए वो रिश्ते!
आज छोटी-छोटी बातों पर कलह करना,
और महीनों ना बतलाते ये रिश्ते!
बहिन जब बचपन में राखी बांधती,
तो चिढ़ाकर गिफ्ट ना देते वो रिश्ते!
आज वक़्त ना होने की बात कहकर,
राखी को जंजीर बतलाते ये रिश्ते!
दादी की गोद में सोते-सोते कहानियां सुनना,
और कंधो पर बिठाकर गाँव में घुमाते वो रिश्ते!
आज अगर माँगा थोडा वक़्त पास बैठने को,
तो सठियाया हुआ कहकर पास से गुजरते ये रिश्ते!
कहने को तो थे ये कुछ नमूने,
लेकिन असल में रिश्तों का मतलब झुठलाते ये रिश्ते!
किसी ने किया है अगर ऐसा सुलूक माँ-बाप के साथ,
तो तैयार रहे निभाने को ऐसे रिश्ते!
क्योंकि ऊपर वाला सब देखता है,
और बदले में देता है हमें अपने बराबर के रिश्ते!
डियर भरत,
ReplyDeleteअच्छी पोस्ट है और कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को छूती है.
आशीष
---
पहला ख़ुमार और फिर उतरा बुखार!!!
आपकी यह कविता केवल टिप्पणी करती है रास्ता नहीं सुझाती। दूसरी बात आप दो अलग अलग समय की बात कर रहे हैं। आज जो बच्चे जवान हैं, और जब वे बच्चे थे,दोनों समय में जमीन आसमान का अंतर है। हम यह समझना पड़ेगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं आप मां-बाप के प्रति अपने कर्तव्यों से विमुख हो जाओ। लेकिन इन बातों पर विचार करते हुए आपको वास्तविकताओं को भी सामने रखना होगा। इसमें शिक्षा,संस्कार और परिस्थितियां सब कुछ होगा।
ReplyDeleteभरत जी ,
ReplyDeleteरास्ता तो हमें खुद तय करना है ..सही गलत का ....
आपने एक सच्चाई पेश कर दी ....
अधिकतर रारिवारों में आज बुजुर्गों की यही दशा है ....
कहाँ कमी है हमारे संस्कारों में ....?
हम क्यों नहीं अपने बच्चों को बुजुर्गों का आदर करने की सीख दे पाते...
सोचने का विषय है ....
आपने एक घटना को अपने कवी मन की संवेदना से मूर्त रूप दिया ....
आभार ....!!
shilp achchha hai
ReplyDeletebhav bhut achchha hai
mgr aapki soch sbse achchhi hai
bhut khoob !