Friday, September 3, 2010

आजादी की वर्षगाँठ पर......








भारत हमारा आगे बढ़े फिर से ये जगतगुरु बने,
आजादी की वर्षगाँठ पर आओ मिलकर संकल्प करें!
          लाख कोशिशें कर ले चाहे दुश्मन हमें हराने की,
          नाम तक मिटा देंगे उसका आओ सब ये प्रण करें!
हो देशभक्ति ही कर्म हमारा और यही पूजा-विधान रहे,
स्वार्थ भावना छोड़ सभी हर काम अब मिलकर करें!
          दुनिया आज मान रही लोहा,फिर से देती सम्मान हमें,
          नाम हमारा हो बुलंद सब एकता से मिलकर करें!
कुछ बाधाएं हैं समाज में भ्रष्टाचार-कुरीति की,
किन्तु इन्हें मिटने को सब एकजूट प्रयास करें!
          नहीं है कोई भी बाधा बड़ी रावण को मार गिराने से,
          बस एक बार अपने भीतर सोये राम का आह्वान करें!
जवान हमारे करते प्राणदान सीमा की रखवाली में,
कम-से-कम उनकी शहादत पर राजनीति को बंद करें!
          चाहे कोई अमीर हो या हो चाहे वो गरीब,
          हो हर घर से एक सपूत जो देश की रक्षा करे!
भगत-राजगुरु ने क्यूँ बलिदान दिया,गांधी ने जो प्रयास किया,
आओ मिल-जुलकर उनके सपनों को साकार करें!
          देशभक्ति का भाव जगाएं जन-जन यही प्रयास करे,
          भारत हमारा आगे बढे फिर से ये जगतगुरु बने,
          आजादी की वर्षगाँठ पर आओ मिलकर संकल्प करें!!!!!!!!



4 comments:

  1. मित्र ,
    mere ब्लॉग पर आने और अपने विचार रखने के लिए शुक्रिया , मैंने भी आपके रचनाये पढ़ी ,जो निसंदेह तारीफ़ के काबिल और प्रेरणादायी है , आप बहुत अच्छा लिख रहे है प्रयास करते रहे , लेखनी और निखरती रहेगी , मैं कोई बड़ा कवि या लेखक नहीं जो आपको कोई मशवरा या सलाह दूं , बस आपको एक दोस्त की तरह यह कह सकता हूँ की 'बहुत अधिक पढ़े और बहुत कम लिखे 'यही लेखन का आधार है ,जहाँ तक टिप्पणियों की बात है ,ये आये तो अच्छा है ना आये तो भी कोई बात नहीं, लेखन मन को सकून तो देता ही है ,शब्दों के इस सुहाने सफ़र में आज से मैं भी आपके साथ हूँ , इस उम्मीद से की शायद यह सफ़र दोनों के लिए कुछ आसन हो , चलो साथ मिलकर चलते है ///अभी समय की कुछ कमी है और घर पर नेट की व्यवस्था नहीं है , इस लिए ब्लॉगजगत से दूर रहना पड़ रहा है ,,,और भी बहुत कुछ आपसे कहना है परन्तु समय की कमी है , फिलहाल आपसे विदा लेता हूँ जल्द ही फिर भेंट होगी , धन्यवाद mere दोस्त

    ReplyDelete
  2. दोस्त राजेंद्र,आपने मेरी रचनाओं के लिए समय दिया उसके लिए धन्यवाद और अपनी तरफ से जो नुस्खे बताये हैं उनपर अमल करने की कोशिश करूँगा!अभी समयाभाव के कारण ज्यादा कुछ नहीं लिख पा रहा हूँ,कोशिश करूँगा कुछ अच्छा लिखूं!
    टिप्पणियों की बात आपने बिलकुल सही कही की आये तो भी अच्छा न आये तो भी अच्छा,,
    फिर मिलते हैं ,,,,शुक्रिया

    ReplyDelete
  3. shukriya aapke comment ke liye... apka blog kaafi acha hai.....

    pls keep in touch

    ReplyDelete
  4. नादानी अच्छी लगी!
    जारी रखो....
    आशीष

    ReplyDelete